Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFree Education Rights Act Online Applications for RTE 2025-26 to Open in Four Phases

आरटीई: चार चरणों में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे

नि:शुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 2025-26 सत्र में चार चरणों में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। विकास भवन में हुई बैठक में सीडीओ केके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीब परिवारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 Oct 2024 03:20 AM
share Share

नि:शुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ( आरटीई) शैक्षिक सत्र 2025-26 में चार चरणों में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे । इसको लेकर विकास भवन स्थित गोमती सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग के अधिकारियों की सीडीओ केके सिंह ने बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट मान्यता प्राप्त कॉन्वेंट स्कूलों में कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक की कक्षाओं में नि:शुल्क प्रवेश कराकर शिक्षा दी जाए। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को गोमती सभागार में बैठक सीडीओ केके सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय किया गया कि इस बार आरटीई के तहत चार चरणों में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। प्रथम चरण एक दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक, द्वितीय चरण एक जनवरी 25 से 19 जनवरी 25 तक, तृतीय चरण एक फरवरी 25 से 19 फरवरी 25 तक, और चौथा चरण एक मार्च से 19 मार्च तक आवेदन लेने के लिए रोस्टर तैयार किया गया है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएगी । खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कोई भी बच्चा नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश लेने से वंचित न रहे। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राकेश पटेल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें