गन्ना विकास राज्यमंत्री ने बच्चों को वितरित की किट
ग्राम पंचायत अंडरायन के कुंजीताल मढ़ी पर नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया। यह कोचिंग नवोदय, विद्याज्ञान, और सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के...
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंडरायन के कुंजीताल मढ़ी पर लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन की ओर से संचालित नि:शुल्क कोचिंग का फीता काटकर गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शुभारंभ किया। क्षेत्र के बच्चे नवोदय, विद्याज्ञान, सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए भी बच्चों को तैयार किया जाएगा। राज्यमंत्री ने पांच बच्चे अंशु वर्मा, गौरी वर्मा, हरी कमल, काजल वर्मा, अनमोल वर्मा को किट वितरण की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसी चाबी है, जिससे कोई भी ताला खुल सकता है। इस मौके पर नंद किशोर, अवधेश कुमार, देवदास वर्मा, रोशनलाल, प्रेम सागर, मनोज वर्मा, महेंद्र सिंह वर्मा, अंकित वर्मा, यशपाल राजपूत, प्रभु दयाल वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।