फर्जी मोहर लगाकर सत्यापन करने का आरोप
Pilibhit News - पूरनपुर के गांव पिपरिया मझरा में एक व्यक्ति ने प्रधान की फर्जी मोहर लगाकर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कर दिया। प्रधान के पति ने मामले की तहरीर गजरौला थाने में दी है। इससे पहले भी इसी तरह के फर्जी पासपोर्ट...
पूरनपुर, संवाददाता। गांव के एक व्यक्ति ने प्रधान की फर्जी मोहर लगाकर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कर दिया। मामले की जांच थाने पहुंची तो प्रधान से जानकारी ली गई। इस पर प्रधान के पति ने अनभिज्ञता जाहिर कर फर्जी मोहर लगाने की जानकारी दी। इससे हलचल मच गई। प्रधान के पति ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पासपोर्ट में फर्जीवाड़े की तहरीर दी है। पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव पिपरिया मझरा में कुलविंदर कौर प्रधान है। मंगलवार को प्रधान के पति फुम्मन सिंह ने बताया गांव के ही एक व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा कर प्रधान की मोहर बनाकर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कर दिया। मामले की जांच एलआइयू और पुलिस के पास पहुंची। इसके बाद प्रधान से जानकरी जुटाई गई तो प्रधान ने पासपोर्टों पर मोहर लगाने से इंकार कर दिया। इसको लेकर हलचल मच गई। प्रधान ने मामले की तहरीर गजरौला थाने में दी है। उन्होंने बताया प्रधान की फर्जी मोहर लगाकर पासपोर्ट वेरीफिकेशन किए जा रहे हैं। इससे पहले भी पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर मकरंदपुर में भी फर्जी मोहर लगाकर कई पासपोर्ट जारी किए गए थे। प्रधान की शिकायत के बाद इस पर रोकथाम लगी थी। हालांकि इस मामले में जांच रिपोर्ट का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। क्षेत्र में लगातार फर्जी पासपोर्ट जारी होने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मालिक ने बताया मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।