Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFraudulent Land Loan Police File Report in Gajraula Case

बिक्री की हुई जमीन पर निकलवाया लोन,मुकदमा दर्ज

वर्ष 2019 में बेच दी गई थी जमीन,2023 में निकला लोबिक्री की हुई जमीन पर लोन,मुकदमा दर्जबिक्री की हुई जमीन पर लोन,मुकदमा दर्जबिक्री की हुई जमीन पर लोन,म

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 16 Nov 2024 05:14 PM
share Share

गजरौला,संवाददाता। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया भजा निवासी धर्मेंद्र पुत्र छेदालाल ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने 12 जुलाई 2019 को कृषि भूमि गाटा संख्या 180 रकबा 2.1200 हेक्टेयर स्थित स्थित ग्राम पिपरिया भजा परगना तहसील व जिला पीलीभित में से 0.583 हेक्टेयर का बैनामा हरी शंकर वर्मा, प्रेमपाल वर्मा पुत्र मेघनाथ वर्मा निवासी ग्राम पिपरिया भजा से क्रय किया था। जिसका नामांतरण बाद न्यायालय तहसीलदार न्यायालय में आयेाजित किया था। जो स्थानांतरित होकर नायब तहसीलदार कोर्ट में चल रहा था। 19 अक्तूबर 2023 को हरिशंकर वर्मा पुत्र मेघनाथ वर्मा ने एचडीएफसी बैंक शाखा सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर से शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर की मिलीभगत से दो लाख 10 हजार रुपये का लोन निकाल लिया। जबकि उक्त जमीन पर उसका कोई हक नहीं है। उक्त जमीन को एचडीएफसी बैंक सितारगंज को आरोपी ने बंधक कर दी। जब उसने हरीशंकर,प्रेमपाल और मेघनाथ से लोन चुकाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। भूमि बंधक होने के कारण दाखिल खारिज तहसीलदार सदर द्वारा निरस्त कर दिया गया। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें