फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करने में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - ग्राम पंडरी निवासी भूपेंद्र कुमार ने न्यूरिया पुलिस में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। आरोपियों ने फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र तैयार कर वन विभाग में जमा किया। सत्यापन के दौरान प्रमाण पत्र...

थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पंडरी निवासी भूपेंद्र कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा थाना न्यूरिया में दर्ज कराया था। जिस कारण आरोपी पक्ष को नौकरी प्राप्त नहीं सकी। आरोपियों ने फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र लगाकार प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया। फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र सुनीता देवी पत्नी हेमराज और मुकेश पुत्र हेमराज ने दो अज्ञात लोगों की मदद से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करवाया। वन विभाग ने जब उक्त चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया तो वह फर्जी साबित हुआ। कोर्ट के आदेश पर न्यूरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।