Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFraudulent Bank Account Limit Increase Leads to Arrests in Overseas Study Scam

विदेश भेजने के लिए फर्जी कागजात तैयार कराने में बैंक के पूर्व मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

Pilibhit News - कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने दो और गजरौला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कियाविदेश भेजने के लिए फर्जी तैयार कराने में बैंकविदेश भेजने के लिए फर्जी तैयार कर

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के लिए फर्जी कागजात तैयार कराने में बैंक के पूर्व मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर बैंक खाते की लिमिट बढ़ाकर और फर्जी कागजात तैयार कर अज्ञात युवक की फाइल में लगाकर विदेश भेज दिया गया। जानकारी पर व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें नामजद बैंक के पूर्व मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा गजरौला पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की अशोक कालोनी निवासी जोगराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे यश ने नगर के एक स्कूल में कक्षा एक से 12 की पढ़ाई की। इससे आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश जाना चाहता था। इस पर स्मार्ट टेक ओवरसीज अर्बन इमपोरिया मार्केट के मलकीत सिंह ने बेटे की आइलेट पीटी तैयार कराई। वह दो बार आइलेट में फेल हुआ। इसके बाद पीटी पास होने पर उसे जून 2024 में यूके में पढ़ाई को भेज दिया गया। इस वक्त वह कोरवनटीन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। बेटे को विदेश भेजने में करीब 10 लाख रुपए खर्च हुए। आरोप है कि एचडीएफसी बैंक पूरनपुर में संचालित खाते की फर्जी लिमिट माधोटांडा क्षेत्र के गांव मथना के रहने वाले हरजिंदर सिंह ने बढ़वाकर कागजात तैयार कर लिए। यही नहीं पत्नी प्रियंका सिंह का एचडीएफसी में बैंक खाता खुलवाए बगैर षड्यंत्र एवं धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार कर किसी अन्य लड़के की फाइल में लगाकर विदेश भेज दिया। आरोप है कि हरजिंदर सिंह पूरनपुर की एचडीएफसी बैंक में शाखा प्रबंधक की नौकरी कर चुका है। वह युवकों को विदेश भेजने के लिए फर्जी एफडी, लोन, खाता स्टेटमेंट आदि कागजात तैयार कर एजेंटों को देता था। पुलिस ने शिकायत पर बैंक के पूर्व मैनेजर हरजिंदर सिंह, आइलेट संचालक मलकीत सिंह और अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी हरजिंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम मथना जप्ती थाना माधोटांडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है। इसके अलावा पूरनपुर कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित चल रहे डाक्टर रजविन्दर पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम रायपुर, थाना माधौटांडा, जनपद पीलीभीत को थाना गजरौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना गजरौला में दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमे में फरार चल रहे दलजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम नवदिया सुल्तानपुर, थाना गजरौला को गिरफ्तार किया गया है।

000

बैंक की नौकरी छोड़कर शुरू किया था आइलेट्स सेंटर का काम

पूछताछ में अभियुक्त हरिजन्दर सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2018 से 2023 तक एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर पीलीभीत, खुटार तथा पूरनपुर में कार्यरत रहा है। वर्ष 2023 में उसने अपनी नौकरी छोड़कर शील्ड क्राफ्ट फाइनेंशियल एडवाइजर एवं ट्रैवल्स, पूरनपुर नाम से एक फर्म खोलकर संचालित करने लगा। वह एजेंटों के माध्यम से विदेश जाने वाले व्यक्तियों और छात्रों के लिए फर्जी तरीके से एफडी, बैंक लिमिट, खाता आदि तैयार कर भारी धनराशि लेकर कार्य करता था। आरोपी के मोबाइल व लैपटॉप से बरामद दस्तावेजों के सत्यापन में सभी कागजात कूटरचित पाए गए हैं। जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर वसूलते थे रकम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथियों कमलमीत सिंह,दीप संधू ,अफलाक अहमद उर्फ अहमद की मदद से लोगों को बड़े देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते थे। बाद में उन्हें छोटे देशों में टूरिस्ट वीजा पर भेजकर वहां घुमाते रहते थे। जब तक पीड़ित पैसा देते रहते, तब तक नए देश का फर्जी वीजा दिखाकर उनसे और पैसे ऐंठते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने राइन ओवरसीज इमिग्रेशन (इलाइट सेंटर) में काम करने वाले परमजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी भैरों खुर्द, थाना माधौटांडा तथा हरप्रीत सिंह औजला निवासी जरा कोठी के साथ मिलकर थाना पूरनपुर क्षेत्र के रहने वाले हरप्रीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह से भी विदेश भेजने के नाम पर 50-60 लाख रुपये हड़प लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें