Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFraud in Thailand Job Offer Victim Loses Over 4 Lakh INR

विदेश भेजने के नाम पर 2.74 लाख रुपये की ठगी

Pilibhit News - कोतवाली क्षेत्र के तफसीर अहमद ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2022 में मोहम्मद इखलास खान ने उसे थाईलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 74 हजार रुपये ठग लिए। बाद में उसे लाउस भेजा गया, जहाँ उसे और पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 21 Nov 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी तफसीर अहमद पुत्र रफीक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि सितम्बर वर्ष 2022 में मोहम्मद इखलास खान निवासी फाइक इंकलेब बारादारी बरेली ने उसको थाईलेन्ड विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर 2 लाख 74 हजार रूपये बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा श्यामतगंज बरेली में अलग अलग तारीखों में ट्रांसफर करवा लिए गए। उसको 12 सितम्बर 2022 को थाईलेन्ड का आफर लेटर देकर धोखे से थाईलेन्ड से नदी द्वारा लाऊस देश भेजा गया। वहां पर स्थानीय लोगों द्वारा उसको ऑनलाइन ठगी की नौकरी देने की बात कही गई। उसके मना करने पर उससे दो हजार यू.एस.डी.टी क्रिप्टोकरेंसी मांगी गयी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1 लाख 68 हजार रुपये होती है। उसके रुपये देने से मना करने पर उसको बेच देने की बात कही गई। उसने किसी तरह 1 लाख 68 हजार रुपये देकर आरोपियों के चंगुल से छूटकर लाउस से दिल्ली वापस आकर अपने घर आया। जब उसने उपरोक्त मोहम्मद इखलास खान से अपने 2 लाख 74 हजार रूपये तथा वापस आने के 1 लाख 68 हजार रूपये वापस करने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। उसको लगभग 45 हजार रुपये वापस कर दिए गए। शेष रुपये वापस मांगने पर आरोपी लगातार धमकी दे रहा है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें