नौकरी लगवाने के नाम पर 3.50 लाख की ठगी
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के विमलेश कुमार ने लखीमपुर खीरी के कपिल शर्मा द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगे जाने की शिकायत की। आरोपी ने एडवांस और पेपर फाइलिंग के नाम पर पैसे...
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी विमलेश कुमार ने बताया लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी निवासी कपिल शर्मा की गांव में बुआ है। जान पहचान होने के बाद आरोपी ने एमएसएमई डिपार्मेंट में नियुक्ति करवाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए का खर्च बताया। एडवांस और 15 हजार पेपर फाइल का खर्चा बताया। इसके बाद आरोपी ने अपने फोन पर पर एक लाख डलवा लिए। इसके बाद अन्य तारीखों पर भी रुपए वसूले गए। आरोपी के साथी इस्लामुद्दीन का भी युवक के पास फोन आना शुरू हो गया। झांसे में आकर युवक ने कई बार अलग-अलग खाते में रुपए ट्रांसफर किया। 10 फरवरी को आरोपी ने फोन कर नियुक्ति का लेटर मांगा। इसके बाद 17 फरवरी 2023 को एक अन्य आरोपी से मिलवाया। युवक ने चार लाख 15000 कपिल शर्मा और इस्लामुद्दीन फरमान के खाते में जमा कर दिए। इसके बावजूद नियुक्ति का लेटर नहीं आया। 6 मार्च को युवक की शादी थी। कई दिन बीत जाने के बावजूद नियुक्ति पत्र न होने पर युवक ने आरोपियों को फोन किया। ठगी का एहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।