मकान बेचने का लालच देकर 8.55 लाख रुपये की ठगी
Pilibhit News - ग्राम अकबर गंज निवासी शाहिद अली ने पुलिस को तहरीर दी है कि मौलाना इरशाद अली ने उसे 12 लाख रुपये में मकान बेचने का वादा किया। शाहिद ने पहले 8.55 लाख रुपये दिए, लेकिन इरशाद ने न तो बैनामा कराया और न ही...
थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अकबर गंज निवासी शाहिद अली पुत्र मोहम्मद शाह ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज निवासी मौलाना इरशाद अली से जान पहचान थी। इसने वर्ष 2023 में हिंदूजा कंपनी से 15 लाख रुपये का लोन लिया था। जिसकी जानकारी मौलाना इरशाद को भी थी। इरशाद ने उससे कहा कि उसका 200 वर्ग गज में एक मकान मोहल्ला बेनी चौधरी में है। जिसको बेचकर वह केजीएन कॉलोनी में प्लाट लेना चाहता है। मौलाना ने उससे अपना मकान खरीद लेने की बात कही और 12 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। इरशाद के कह अनुसार उसने 10 लाख रुपये बैनामा कराने से पहले मांगे। जिसपर उसने 8.55 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद इरशाद ने अपने मकान का न तो बैनामा उसके नाम कराया और न ही रुपये वापस किए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।