Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFraud Case Against FCI Job Scam 6 Lakh Rupees Swindled from Victim

एफसीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 11 लाख की ठगी

Pilibhit News - कोर्ट के आदेश पर सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस ने चार ठगों पर दर्ज किया मुकदमा एफसीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 11 लाख की ठगीएफसीआई में नौकरी लगवाने

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
एफसीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 11 लाख की ठगी

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव फत्तेपुर खुर्द के विशाल कुमार का कहना है कि जनवरी 2020 में अवधेश निवासी सोंधा ने घर आकर पिता से एफसीआई में नौकरी लगवाने की बात कही। उसने अपने बहनोई की नौकरी लगवाने का भी हवाला दिया। इसमें छह लाख का खर्च बताया। उस समय गांव कपूर का रहने वाला भांजा राजीव भी था। उसके झांसे में आकर भांजे और उसने नौकरी के लिए एक-एक लाख रुपये और कागज दे दिए। इसके बाद फाइल एफसीआई में लगने की बात कहकर फिर रुपए मांगे गए। इस पर 14 फरवरी 2020 को दो लाख रुपये उसके बताए एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। 28 फरवरी 2020 को डाक से लेटर प्राप्त हुआ जिसमें एफसीआई डिपो बाराबंकी में ट्रेनिंग बताई गई। विशाल वहां पहुंचा। वहां दो लोग मिले। उन्होंने डिपो इंचार्ज न होना बताकर घर भेज दिया। जून 2020 को उसे चिलवरिया रेलवे स्टेशन बहराइच एफसीआई रैक का काम होने की जानकारी देकर पांच लाख रुपये साथ लाने की बात कहकर बुलाया गया। वह दो लाख रुपए लेकर पहुंचे जो उनको दे दिए। आरोप है कि तीन लाख और लाने का दबाव बनाया गया। इसके बाद उन्हें ड्यूटी पर लगाया। इस दौरान बार बार उनके द्वारा रुपये मांगने पर नौ जून को तीन लाख रुपये ट्रांसफर कराए। कोविड के कारण राजीव को घर भेज दिया। इसके बाद तीन लाख रुपये देने की डिमांड की गई। राजीव को विश्वास को गया और वह दो लाख रुपये लेकर फतेहपुर डिपो पहुंचा। वहां उससे दो लाख रुपये ले लिए और शेष एक लाख रुपये मांगे। इस बार फर्जी ज्वाइनिंग लेट देकर कानपुर एफसीआई भेज दिया। वहां जाने पर ठगी का एहसास हुआ। रुपये वापस मांगने पर टाल मटोल की जाने लगी। थाना सेहरामऊ उत्तरी थाना में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसपर कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अवधेश कुमार, मनोज जानकीपुरम लखनऊ, राजीव करनाल देवरिया और एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें