प्राथमिक विद्यालय में हुआ जल भराव, बच्चों का निकलना मुश्किल
Pilibhit News - तहसील क्षेत्र के गांव श्यामपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जल भराव और कीचड़ से बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किल हो रही है। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई...
तहसील क्षेत्र के गांव श्यामपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में चारों तरफ से जल भराव कीचड़ बनी हुई है। जिस कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों को स्कूल तक जाना मुश्किल हो रहा है। जबकि इस संबंध में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। बीसलपुर के गांव मलकपुर के ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि यह विद्यालय खलिहान की भूमि पर बना हुआ है। जिस कारण इसका सौंदर्यकरण नहीं हो पा रहा है न ही बाउंड्री वॉल हो पा रही है। जिसको लेकर गांव के जागरूक नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। विद्यालय में जाने वाले बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी इस ओर मूकदर्शक बने हुए हैं इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।