26 को जिले पर गरजेंगे बाढ़-कटान पीड़ित
पूरनपुर में भाकपा माले के बैनर तले आंदोलन जारी है, जिसमें चार मांगों के साथ तटबंध बनाने की मांग की जा रही है। 50 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 26...
पूरनपुर। शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया तक तटबंध बनाने सहित चार मांगों को लेकर भाकपा माले के बैनर तले गांव राहुलनगर में आंदोलन चल रहा है। इसमें रोजाना बाढ़ पीड़ित भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। यह आंदोलन शनिवार को 50वें दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन पर संजीत, रमेश, जनार्दन, गौरव, रामहरक, मनिंदर ,प्रहलाद विश्वास बैठे। गांव के अन्य लोगों ने धरना देकर समर्थन किया। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य प्रहलाद विश्वास ने कहा कि आंदोलन के 50 दिन बीत गए हैं लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ट्रांस शारदा क्षेत्र को बचाने के संबंध मे कोई भी काम शुरु नहीं किया गया। इससे जाहिर है कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की जायज मांगों को पूरा नहीं करना चाहती है। आगामी 26 नबंवर को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन कर मांगों को पूरा कराने की हुंकार भरी जाएगी। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।