बाढ़ बचाव कार्य शुरू न होने से आंदोलनकारियों में आक्रोश
Pilibhit News - गांव राहुलनगर में शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए तटबंध बनाने की मांग को लेकर आंदोलन 83वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों में आक्रोश है क्योंकि सुनवाई नहीं हो रही। भाकपा माले के सदस्य ने...
शारदा नदी की बाढ़ और कटान से होने वाली तबाही से बचाने के लिए नदी पर तटबंध बनाने सहित तीन मांगों को लेकर गांव राहुलनगर में चल रहा आंदोलन गुरुवार को 83वें दिन भी जारी रहा। सुनवाई न होने से आंदोलनकारियों में आक्रोश है। अ बवह तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं। यह आंदोलन भाकपा माले द्वारा चलाया जा रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि गुरुवार को आंदोलन के 83 और भूख हड़ताल के 69 दिन पूरे हो गए। बावजूद इसके अब तक नदी पर कोई भी बचाव कार्य शुरू नहीं कराया गया है। धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य प्रहलाद विश्वास ने कहा कि राहुलनगर के कई किसानों की जमीन नदी में समा चुकी है। हर साल ताबही हो रही है। जनवरी माह से बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग पूरनपुर तहसील मुख्यालय पर सामूहिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है। जब तक तटबंध निर्माण और नदी को पुराने बहाव में ले जाने के लिए नदी की सिल्ट सफाई कार्य शुरू नहीं होगा तब तक ग्रामीण आंदोलन करते रहेंगे। भूख हड़ताल में कमला देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनी देवी, भानमती देवी, दुर्गा देवी, जानकी देवी शामिल रहीं। गांव के अन्य लोगों ने उनका समर्थन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।