Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFlood Protest Continues in Rahul Nagar Workers Demand Embankment for Sharda River

लोग बोले, अब पीछे नहीं हटेंगे मांगे पूरी कराकर की मानेंगे

राहुलनगर मजदूर बस्ती में शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए तटबंध बनाने की मांग को लेकर धरना और भूख हड़ताल जारी है। आंदोलनकारी अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 31 Oct 2024 01:54 AM
share Share

शारदा नदी की बाढ़-कटान से बचाने के लिए नदी पर तटबंध बनाने सहित तीन प्रमुख मांगों को लेकर राहुलनगर मजदूर बस्ती में चल रहा धरना और भूख हड़ताल बुधवार को जारी रही। आंदोलनकारियों का कहना है कि अब पीछे नहीं हटेंगे। मांगे पूरी कराने के बाद ही मानेंगे। यह आंदोलन भाकपा माले के बैनर तले चल रहा है। इसमें बाढ़ और कटान पीड़ित धरना दे रहे हैं। रोजाना दस लोग भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। बुधवार को भी 12वें दिन धरना एवं भूख हड़ताल जारी रही। धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य प्रहलाद ने कहा कि राहुलनगर क्षेत्र हर साल शारदा नदी के कटान से बर्बाद हो रहा है। बाढ़ और कटान पीड़ित किसान-मजदूरों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। पूरे ट्रांस शारदा क्षेत्र में पूर्व सरकार की योजना के तहत लोगों को जमीन आवंटित की गई लेकिन अब तक जमीन पर मालिकाना हक किसानों को नहीं मिल सका है। अब सभी को लड़कर अधिकार लेना है। मांगे पूरी होने तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। नगीना प्रभु, बृजेश, छब्बू, आमीन आदि ने भी विचार रखे। भूख हड़ताल पर बिमल ठिकेदार, अधीर सरकार, खोखन सरकार, विश्वजीत, शिवा, दिलीप, कपिल, मणिशंकर, जोगेंद्र, प्रणव विश्वास बैठे। पूरे गांव के लोगों ने समर्थन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें