Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFlood Prevention Measures Initiated in Chandia Hazara Area Kanpur Flood Division Surveys Sharda River

कानपुर बाढ़ खंड की टीम ने शारदा नदी पर ठोकर निर्माण को किया सर्वे

Pilibhit News - पूरनपुर के चंदिया हजारा क्षेत्र में बाढ़ और कटान से बचाव के लिए कानपुर बाढ़ खंड ने तैयारी शुरू की है। एक्सईएन ने टीम के साथ शारदा नदी का जायजा लिया और ठोकर निर्माण के लिए सर्वे किया। ग्रामीणों की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 3 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर बाढ़ खंड की टीम ने शारदा नदी पर ठोकर निर्माण को किया सर्वे

पूरनपुर, संवाददाता। चंदिया हजारा क्षेत्र को बाढ़ और कटान से होने वाली तबाही से बचाने के लिए कानपुर बाढ़ खंड द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। वहां के एक्सईएन ने अपनी टीम के साथ शारदा नदी पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही ठोकर निर्माण (बचाव कार्य) कराने के संबंध में सर्वे कराया। बताते हैं कि चैनलाइजेशन कार्य के बाद शेष बजट को भी बचाव कार्य में खर्च किया जाएगा। ताकि क्षेत्र को बाढ़ और कटान से नुकसान न पहुंचे। पिछले दिनों बोले पीलीभीत समाचारीय अभियान के अंतर्गत हिन्दुस्तान ने इस समस्या को उठाया था। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा क्षेत्र में लंबे समय से शारदा नदी द्वारा बाढ़ और कटान से नुकसान होता चला आ रहा है। पिछले साल 2024 में ग्रामीणों द्वारा 102 दिन तक धरना प्रदर्शन करने के बाद नदी पर चौनलाइजेशन कार्य कानपुर स्थापना बाढ़ खंड द्वारा कराया गया। इसके साथ ही बाढ़ खंड पीलीभीत द्वारा भी नदी किनारे 15 सौ मीटर डोला बनाया गया। बावजूद इसके नदी की बाढ़ और कटान की समस्या से निजात नहीं मिलीे। ग्रामीणों के मुताबिक चैनलाइजेश कार्य होने के बाद भी नदी ने धार का रुख बदल लिया जिससे बाढ़ की समस्या बनी। ग्रामीणों द्वारा नदी को पुराने बहाव पर ले जाने की मांग उठ रही है। एक दिन पहले शनिवार को कानपुर स्थापना बाढ खंड के एक्सईएन आशुतोष कुमार, जेई विक्रम सिंह ने अपनी टीम के साथ नदी पर पहुंचकर बचाव कार्य के लिए सर्वे कराया। प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि कानपुर बाढ़ खंड के अधिकारियों ने टीम के साथ आकर नदी का जायजा लिया और बचाव कार्य कराने के लिए सर्वे किया। उनका कहना था कि चैनलाइजेशन कार्य के बाद अब नदी की धार आबादी की तरफ न बढ़े। इसके लिए जिओ बैग से बंधा बनाया जाएगा। सर्वे के दौरान दौरान प्रधान वासुदेव कुंडू, प्रवीर सरकार, शंकर राय, सनातन वैद्य, शंकर धाड़ा, विश्वजीत सिंह कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें