शारदा नदी पर बचाव कार्य के लिए अफसरों ने लिया जायजा
पूरनपुर में शारदा नदी पर बाढ़ खंड के अधिकारियों ने बाढ़ बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त डोला की मरम्मत और 15 सौ मीटर के आगे के लिए कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। जुलाई में आई बाढ़ ने...
पूरनपुर। शारदा नदी पर बाढ़ बचाव कार्य के संबंध में बाढ़ खंड के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त डोला की मरम्मत कराने और 15 सौ मीटर के आगे का स्थलीय जायजा लिया। ग्रामीणों को जल्द कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया। चंदिया हजारा क्षेत्र को शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए बाढ़ खंड पीलीभीत द्वारा करीब 15 सौ मीटर डोला करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया। जुलाई माह में शारदा नदी में उफान आने से डोला कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं 15 सौ मीटर के आगे से नदी की बाढ़ का पानी सीधे गांव में घुस गया था। बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ। ग्रामीणों द्वारा डोला की मरम्मत कराने और 15 सौ मीटर के आगे भी बचाव कार्य कराने की मांग उठाई गई। ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि शुक्रवार को बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, एसडीओ डीएन शुक्ला अपनी टीम के साथ शारदा नदी पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त डोला की मरम्मत कराने और 15 सौ मीटर के आगे बाढ़ बचाव कार्य कराने के संबंध में जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।