हर साल हो रही तबाही, सुनवाई न होने से आक्रोश
राहुल नगर के मजदूर बस्ती में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का चौथा दिन मनाया। आंदोलनकारियों ने शारदा नदी के कटान और बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध बनाने, प्रभावित किसानों को जमीन...
बाढ़ प्रभावित गांव राहुल नगर मजदूर बस्ती मे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। आंदोलनकारियों का कहना है कि लंबे समय से शारदा नदी द्वारा हर साल तबाही हो रही है लेकिन शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीण धरना दे रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इससे बाढ़-कटान पीड़ितों में आक्रोश है। भाकपा माले के बैनर तले चल रहे धरने में ग्रामीण शामिल होकर शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए नदी पर तटबंध बनाने, जिन किसानों की जमीन नदी में समा गई है उनको जमीन दिलाने, बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को भूख हड़ताल के चौथे दिन किसान नेता उमेश प्रसाद ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल बाढ़ और कटान से बर्बादी हो रही है। लंबे समय से बाढ़ और कटान की समस्या के निराकरण को ग्रामीण मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। अब ग्रामीणों ने निर्णय ले लिया है कि मांगे पूरी होने के बाद ही धरना समाप्त होगा। जरूरत पड़ी तो धरने को और तेज किया जाएगा। चंदिया हजारा संघर्ष समिति सदस्य शंकर विश्वास, जगदीश, छब्बू, आमीन, जिला कमेटी सदस्य प्रहलाद, नगीना राम, गौरी शंकर आदि ने भी अपने विचार रखे। भुख हड़ताल पर सुमिरन, तोले राम, धर्मेन्द्र, रामौतार, सुरेश, गौतम, अंगद, अशोक, रुदल, गुलाब बैठे। गांव के लोगों ने समर्थन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।