Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFlash Floods in Bisalpur Two Bikers Rescued After Falling into River Water

बरखेड़ा-नवाबगंज मार्ग पर दो बाइक सवार बहे, यातायात रोका

शनिवार रात आए देवहा नदी के पानी का वेग बढ़ा, दहशतबरखेड़ा-नवाबगंज मार्ग पर दो बाइक सवार बहे, यातायात रोकाबरखेड़ा-नवाबगंज मार्ग पर दो बाइक सवार बहे, यात

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 16 Sep 2024 02:28 AM
share Share

बीसलपुर तहसील के अंतर्गत ब्लाक बरखेड़ा से नवाबगंज जाने वाले मार्ग पर देवहा नदी का पानी आ गया। दो से ढाई फिट पानी सड़क पर आने के बाद यहां यातायात को रोक दिया गया है। दो बाइक सवारों ने पानी में से ही निकलने की जिद की और दोनों ही बाढ़ के पानी की चपेट में आकर बह गए। इसके बाद खलबली मच गई। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे दोनों को बचाया गया। बरेली के नवाबगंज से बरखेड़ा को जाने वाले मार्ग पर पानी आने से क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं बढ़ गई है। पीलीभीत से शाहजहांपुर मार्ग पर ब्लाक बरखेड़ा में दौलतपुर के पास से एक सीधा मार्ग बरेली के नवाबगंज को जाता है। उधर से ही देवहा नदी होकर गुजरती है। देवहा नदी में बीते दिनों 56 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किए जाने के बाद नदी का जल स्तर बढ़ गया है। शनिवार रात ही मार्ग पर पानी आने से लोगों को आने जाने में दिक्कतें होने लगी थीं। रविवार को पानी दो से ढाई फिट होने के बाद क्षेत्रीय लोगों को सतर्कता आदेश जारी किए गए। साथ ही आसपास पुलिस की ड्यूटी लगाई गई ताकि आवाजाही करने वाले लोगों को टोका जा सके। इससे यातायात रोक दिया गया और आने जाने में लोगों को परेशानियां हुई। बरखेड़ा से नवाबगंज जाने वालों को पीलीभीत होकर जाना मजबूरी हो गया। इस बीच पुलिस की टोकाटाकी के बीच दो युवक बाइक पर सवार होकर रपटुआ के पास तेजी से सड़क पर जा रहे थे। इस दौरान पानी में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और बाइक समेत दोनों युवक बह गए। हो हल्ले और शोर शराबे के बीच क्षेत्रीय ग्रामीणों की मदद से हालांकि दोनों को बचा लिया गया। अन्यथा बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें