प्रतिबंध के बावजूद खोली पांच दुकानें, एफआइआर दर्ज

कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दुकानें खोलने के मामले में न्यूरिया पुलिस ने कार्रवाई का चाबुक चलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 May 2021 03:32 AM
share Share

कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दुकानें खोलने के मामले में न्यूरिया पुलिस ने कार्रवाई का चाबुक चलाया है। इसी क्रम में पुलिस ने 5 व्यापारियों के खिलाफ महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी कुछ व्यापारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शासन की ओर से आवश्यक सेवाओं की दुकानें खोलने की ही अनुमति प्रदान की गई है। इसके बाद भी कुछ व्यापारी चोरी छिपे अपनी दुकान खोल ले रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शु्क्रवार को न्यूरिया पुलिस ने अभियान चलाया। इंस्पेक्टर ने भ्रमण के दौरान कई दुकानदारों को प्रतिबंध के बाद भी दुकान खुली होने पर पकड़ लिया। पुलिस दुकानें बंद कराकर सभी को थाने ले आई। पुलिस की ओर से थाना न्यूरिया पर हरिओम पुत्र डोरीलाल निवासी मोहल्ला अब्दुल रहीम,असगर हुसैन पुत्र अब्दुल हुसैन निवासी मोहल्ला तिगड़ी, इमरान पुत्र अजीजुर रहमान निवासी मोहल्ला अब्दुल रहीम, तनवीर पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा, दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा थाना न्यूरिया के खिलाफ कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए प्रतिबंधित दुकानों को खोलने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें