पांच रिपोर्टर : कहने को पूर्ण बंदी पर बाजार में मिल रहा सबकुछ
कोरोना कर्फ्यू में जब तक पुलिस की सख्ती तब तक होता पालन पीलीभीत। शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों की भले ही कोरोना कर्फ्यू है तो क्या हुआ, बाजार में...
कोरोना कर्फ्यू है तो क्या हुआ, बाजार में आपको सबकुछ मिल जाएगा। इलेक्ट्रानिक सामान से लेकर कपड़ा, जूता-चप्पल, बर्तन या फिर शादी में देने के लिए कोई भी सामान। सब कुछ बाजार में मिल रहा है। छिपके बिक्री और खरीदारी चल रही है। जबकि कोरोना कर्फ्यू में सिर्फ किराना, सब्जी, दूध और मेडिकल प्रतिष्ठान समेत आवश्यक सेवाओं को ही छूट है।
--------------------
आधा शटर उठाकर करते है बिक्री
न्यूरिया। कस्बा बाजार में कहने को तो सबकुछ बंद है, पर कुछ जगहों पर चोरी-छुपके से दुकाने खोलकर अपना कारोबार चल रहा है। हालांकि उनकी मजबूरी भी है। परिवार कैसे चलाएंगे। परिवार की गाड़ी खींचने का बंदोबस्त भी जरूरी है।
------------
पीलीभीत में खूब बिक रहा कपड़ा
पीलीभीत। शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों की भले ही दुकानें बंद रहती है, पर गली मोहल्लों में कपड़ा, जूता-चप्पल, चूड़िया, इलेक्ट्रानिक आदि सभी प्रकार की दुकानें खुलती है। बाजार में लगभग सबकुछ मिल जा रहा है। एक दुकान के प्रतिनिधि ने तो खुद संवाददाता से ही पूछा कि क्या चाहिए बताइए?
-------
जहानाबाद। कस्बा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिना अनुमति की दुकानें खुल रही है। इसकी शिकायतें भी जहानाबाद पुलिस के पास पहुंच रही है। मंगलवार को जहानाबाद पुलिस बाजार में घूमकर बिना अनुमति वाली दुकानों को बंद कराकर चालान किया।
-----
शादी सहालग का बिक रहा सामान
बीसलपुर। कस्बा क्षेत्र में भी कई दुकानें बिना अनुमति खुल रही है। जब पुलिस उधर से गिजरती है तो दुकानदार बंद कर देते है। जैसे ही पुलिस हटती हैं फिर दुकान खोलकर बैठ जाते है।
-------
बिलसंडा में मिल रहा सबकुछ
बिलसंडा। कस्बा क्षेत्र की दुकानों में भी सबकुछ मिल जा रहा है। इसमें पकड़ा, जूता-चप्पल, इलेक्ट्रानिक आदि सब कुछ सामान मिल रहा है। यहां न तो कोई रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला है। कभी कभार पुलिस गश्त पर निकलती है तो दुकानें बंद हो जाती है।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।