पीलीभीत स्टेशन से पांच डिब्बे भेजे गए इज्जतनगर
पीलीभीत रेलवे स्टेशन से पांच एसी डिब्बों को इज्जतनगर मंडल मुख्यालय भेजा गया है, जहां पर डिब्बों में मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य के बाद...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
पीलीभीत रेलवे स्टेशन से पांच एसी डिब्बों को इज्जतनगर मंडल मुख्यालय भेजा गया है, जहां पर डिब्बों में मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य के बाद डिब्बे स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
कोविड-19 के कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मार्च महीने में पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दस महीने बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।
दो फरवरी से टनकपुर से स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी, जिसमें सभी आरक्षित कोच लगेंगे। त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेल विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में से एसी के पांच डिब्बों को मेंटीनेंस के लिए इज्जतनगर मंडल मुख्यालय भेज दिया गया है। मंडलीय वर्कशाप में एसी डिब्बों में मरम्मत करके छोटी-मोटी कमियों को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। इसके बाद डिब्बों को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रयोग किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।