बिलसंडा सीएचसी में पांच बेड का कोविड वार्ड तैयार

अफसरों के निर्देश हुई तैयारी, डाक्टर का पता नहीं गांवों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद शासन से मिले निर्देशों के क्रम में रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 17 May 2021 03:14 AM
share Share

गांवों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद शासन से मिले निर्देशों के क्रम में रविवार को बिलसंडा सीएचसी में भी पांच बेड का कोविड वार्ड बनाकर तैयार किया गया है। यहां आक्सीजन के साथ ही संक्रमितों की जरुरत की सभी दवाओं का प्रबंध किया गया है। कोरोना संक्रमित या फिर आक्सीजन लेबल कम होने पर लोगों का पहले यहीं पर समुचित उपचार किया जायेगा। कोरोना वार्ड के लिये फिलहाल अलग से किसी डाक्टर की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। सीएचसी अधीक्षक डा. श्रीराम वर्मा ने बताया कि जो निर्देश मिले हैं उसके क्रम में अस्पताल में व्यवस्थायें दुरुस्त कर ली गई हैं। कोविड वार्ड की फोटो भी मुख्यालय और शासन में भेजी गई हैं। हालांकि अभी कोविड संक्रमितों के केसों में गिरावट है। लेकिन भविष्य के तौर पर अब सीएचसी पीएचसी को भी कोविड संक्रमितों के इलाज के लिये सरकार तैयार रखने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें