Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFishing Cooperatives Formed in Devha and Sharda Rivers

पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर में गठित होगी समितियां

मत्स्य विभाग के सीईओ हीमेंद्रनाथ ने बताया कि बीसलपुर और पीलीभीत में देवहा नदी के 8 किमी के खंडों तथा पूरनपुर में शारदा नदी के 5 किमी खंडों के लिए मत्स्यजीवी सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। मछुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 20 Nov 2024 01:15 AM
share Share

मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीमेंद्रनाथ ने बताया कि जिले की प्रमुख नदियों देवहा और शारदा नदी में मत्स्य आखेट के लिए तहसील बीसलपुर और पीलीभीत में देवहा नदी के आठ किमी के खंडों का चिन्हांकन मिल गया है, जिस पर नदी के प्रवाहित स्थानों के तहत आने वाले गांवों में मत्स्यजीवी सहकारी समितियों का गठन किया जाना है। तहसील पूरनपुर में शारदा नदी में पांच किमी खंड का भी चिन्हांकन हो गया है। यहां पर समिति गठित की जानी है। इसलिए तहसील बीसलपुर, पीलीभीत और पूरनपुर के मछुआ समुदाय और मत्स्य गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति समिति गठन के लिए सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय में संपर्क किया जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें