पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर में गठित होगी समितियां
मत्स्य विभाग के सीईओ हीमेंद्रनाथ ने बताया कि बीसलपुर और पीलीभीत में देवहा नदी के 8 किमी के खंडों तथा पूरनपुर में शारदा नदी के 5 किमी खंडों के लिए मत्स्यजीवी सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। मछुआ...
मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीमेंद्रनाथ ने बताया कि जिले की प्रमुख नदियों देवहा और शारदा नदी में मत्स्य आखेट के लिए तहसील बीसलपुर और पीलीभीत में देवहा नदी के आठ किमी के खंडों का चिन्हांकन मिल गया है, जिस पर नदी के प्रवाहित स्थानों के तहत आने वाले गांवों में मत्स्यजीवी सहकारी समितियों का गठन किया जाना है। तहसील पूरनपुर में शारदा नदी में पांच किमी खंड का भी चिन्हांकन हो गया है। यहां पर समिति गठित की जानी है। इसलिए तहसील बीसलपुर, पीलीभीत और पूरनपुर के मछुआ समुदाय और मत्स्य गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति समिति गठन के लिए सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय में संपर्क किया जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।