Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFire fight in the village to extinguish firefighters

गांव में आग बुझाने गए दमकल कर्मियों से हाथापाई

Pilibhit News - गांव में आग बुझाने गए दमकल कर्मियों से ग्रामीणों ने हाथापाई की। सूचना पर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 18 April 2021 03:11 AM
share Share
Follow Us on

गांव में आग बुझाने गए दमकल कर्मियों से ग्रामीणों ने हाथापाई की। सूचना पर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आग लगने से कई किसानों का भूसा और सैकड़ों एकड़ में नरई जल गई। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। आग लगाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

शनिवार पूरनपुर व कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव धरमंदपुर, लोधीपुर, रुरिया सलेमपुर, रुद्रपुर, हरीपुर, सुन्दरपुर सहित एक दर्जन गांव में आग लग गई। आग लगने से सरजीत, चुन्नन खान, लालाराम, राम शर्मा, जसवंत सिंह सहित कई किसानों का लगभग 50 ट्राला भूसा जल गया। सैकड़ों एकड़ नरई भी जल गई। आग बुझाने को दर्जनों किसान ट्रैक्टर हैरो सहित अन्य साधनों से दौड़ पड़े। सूचना पर दमकल गाड़ी रुद्रपुर गांव में गई। आग बुझाने के दौरान ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों के साथ हाथापाई की। माधोटांडा थाना प्रभारी रामसेवक पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से खिसक लिए। बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार राकेश मौर्या ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। सेहरामऊ क्षेत्र में नरई जल जाने से लोग काफी परेशान हैं। थाना प्रभारी राम सेवक ने बताया आग लगाने वाले की पहचान कराई जा रही है। दमकल कर्मियों से मारपीट की जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें