Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFire Breaks Out in Narakul Shrubs at Barahi Range Controlled by Forest Officials
बराही रेंज की नरकुल में लगी आग, खलबली
Pilibhit News - पीलीभीत के बराही रेंज में अचानक नरकुल की झाड़ियों में आग लग गई। शारदा सागर डैम के पीछे शाम के समय आग की लपटें देखी गईं। वन कर्मियों ने बिना दमकल बुलाए आग पर नियंत्रण पाने में सफल रहे। बराही रेंजर अरुण...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 7 April 2025 04:26 AM

पीलीभीत। महोफ हरीपुर माला के बाद अब बराही रेंज में अचानक नरकुल की झाड़ियों में आग लग गई । शाम के वक्त शारदा सागर डैम के पीछे फैली नरकुल की झाड़ियों में आग की लपटे दिखीं। इस पर वन कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर पर नियंत्रण के प्रयास किए। बराही रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि नरकुल में आग लगी थी। बिना दमकल कर्मी बुलाए टीम ने काबू पा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।