Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFire Breaks Out at Chicken Farm in Kattakwara 4500 Chicks Lost

मुर्गी फार्म में लगी आग से 4500 चूजे जले

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटकवारा में एक मुर्गी फार्म में आग लग गई। गैस सिलेंडर से चूजों को गर्म करने के दौरान आग भड़क उठी, जिसमें 4500 चूजे जल गए। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 24 Nov 2024 01:20 PM
share Share

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम कटकवारा में गेंदनलाल पुत्र झम्मनलाल का गांव से 500 मीटर की दूरी पर मुर्गी फार्म है। वह अपने फार्म पर गैस सिलेंडर से चूजों को गर्माहट दे रहे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने से छप्परपाश फॉर्म धू धू कर जलने लगा। फॉर्म में पल रहे 4500 चूजे जल गए। आग लगने की सूचना पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से तीन लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा मुकेश शुक्ला ने बताया कि आग लगने की सूचना राजस्व प्रशासन को भी दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें