मुर्गी फार्म में लगी आग से 4500 चूजे जले
Pilibhit News - गैस सिलिंडर से चूजों को गर्म रखने के दौरान मुर्गी फार्म में आग लग गई। आग ने छप्परपोश फार्म को पूरी तरह से जला दिया, जिसमें 4500 चूजे मारे गए। घटना के बाद आसपास के लोग और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और...
चूजों को हीट देने के लिए गैस सिलिंडर से जलाई आग से फार्म स्वामी का मुर्गी फार्म जल गया। आग ने छप्परपोश मुर्गी फार्म को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग लग चुकी थी। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे करके आग पर काबू पाया। आग लगने से पांच लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम कटकवारा में गेंदनलाल पुत्र झम्मनलाल का गांव से 500 मीटर की दूरी पर मुर्गी फार्म है। वह अपने फार्म पर गैस सिलेंडर से चूजों को गर्माहट दे रहे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने से छप्परपाश फॉर्म धू-धूकर जलने लगा। फॉर्म में पल रहे 4500 चूजे जल गए। आग लगने की सूचना पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा मुकेश शुक्ला ने बताया कि आग लगने की सूचना राजस्व प्रशासन को भी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।