Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFertilizer Supply Resumes in Pilibhit 21 Wagons from Odisha Arrive

ओडिशा से पीलीभीत स्टेशन पहुंची खाद की रैक

पीलीभीत में खाद की कमी अब खत्म हो गई है। उड़ीसा से खाद की 42 वैगन की रैक आई है, जिसमें से 21 वैगन खाद बरेली में उतारी गई और शेष रैक पीलीभीत पहुंच गई। अब किसानों को रबी फसलों की बुवाई में फॉस्फेटिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 24 Nov 2024 02:45 AM
share Share

पीलीभीत। संवाददाता पिछले एक पखवाड़े से खाद को लेकर मची खींचतान अब खत्म हो जाएगी। दरअसल उड़ीसा से खाद की रैक पीलीभीत पहुंच गई है। इसका वितरण किया जाएगा। खाद की रैक पहुंचने के बाद जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।

पीलीभीत रेलवे स्टेशन से पहले उड़ीसा से आई 42 वैगन कोच की रैक में से 21 वैगन खाद को पहले बरेली में उतार किया गया। इसके बाद पूरी रैक पीलीभीत देर रात पहुंच गई। कुल 21 वैगन खाद की रैक आने से यहां किसानों को अब दिक्कतें नहीं होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

पिछले लंबे समय से समितियों पर खाद नहीं होने की बात सामने आ रही थी। जबकि जिम्मेदार लगातार बता रहे थे कि खाद की उपलब्धता है। पर अब उड़ीसा से आई रैक के बाद दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई तीव्र गति से चल रही है। जनपद में मुख्य रूप से गेंहू सरसों, मटर, मसूर आदि फसलों की खेती रबी मौसम में होती है। रबी फसलों की बुवाई के समय फॉस्फेटिक उर्वरकों की आवश्यकता होती है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में फॉस्फेटिक उर्वरको की व्यवस्था की जा रही है। जिसके क्रम में इफको कम्पनी के द्वारा 1370 मै टन डीएपी उर्वरक की आपूर्ति रेक प्वाइन्ट के माध्यम से जनपद पीलीभीत में हो गई है। इसको जनपद में स्थापित समस्त सहकारी समितियों में भेजा जा रहा है। जनपद में प्राइवेट क्षेत्र से भी फॉस्फेटिक उर्वरकों की आपूर्ति निरन्तर हो रही है। जिले में कुल 1195 मीट्रिक टन एनपीके एवं 2220 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक की उपलब्धता है। जनपद में लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्रफल में रबी फसलों की बुवाई सम्पन्न हो चुकी है। कृषको से से जोत के आधार पर ही उर्वरकों को क्रय करने को कहा गया है। वर्तमान में यूरिया उर्वरक की भी 38448 मीट्रिक टन की उपलब्धता है। इस प्रकार कृषकों को रबी मौसम में अब फॉस्फेटिक उर्वरक एवं यूरिया उर्वरक की कमी नही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें