लखनऊ की टीम ने मंडी में लगे क्रय केंद्र पर फसल की गुणवत्ता देखी
Pilibhit News - एफसीआई की टीम ने पूरनपुर मंडी में क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने खरीद और भुगतान के बारे में जानकारी ली और हाल ही में केंद्र प्रभारी के साथ हुई मारपीट की भी पूछताछ की। कम खरीद पर नाराजगी...
मंडी में लगे क्रय केंद्र पर एफसीआई लखनऊ की टीम ने पहुंचकर खरीद और भुगतान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ दिन पहले केंद्र प्रभारी के साथ हुई मारपीट के बारे में भी पूछताछ की गई है। काफी देर तक टीम निरीक्षण करने के बाद वापस लौट गई। कम खरीद पर नाराजगी जताकर खरीद बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। पूरनपुर मंडी में आरएफसी के 16 केंद्र के अलावा कई एजेंसियों के क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। अधिकांश किसान औने पौने दामों में अपना धान राइस मिल और आढ़तों पर बेंच चुके हैं। अब नाम मात्र के किसान ही सरकारी क्रय केद्रों पर धान लेकर पहुंच रहे हैं। कई केद्रों पर धान न पहुंचने से खरीद का आंकड़ा घट रहा है। इस पर कुछ प्रभारियों की मिलीभगत से राइस मिलों से संपर्क कर खरीद बढ़ाने की जुगत में लगे हुए हैं। गुरुवार को भारतीय खाद्य निगम लखनऊ के जीएम एचएस धालीवाल, एएसएम अर्शा कुमार, डिविजनल मैनेजर ने मंडी में लगे क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने गेहूं की क्वालिटी चेक की। प्रभारी से खरीद और भुगतान के बारे में जानकारी की। कम खरीद होने पर नाराजगी व्यक्त कर धान खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एक माह से अधिक समय होने के बावजूद अभी तक के लिए केंद्र पर 341 कुंतल 60 किलो धान ही खरीदा गया है। इसके बाद टीम ने कुछ दिन पहले किसान नेता और केंद्र प्रभारी से मारपीट के बारे में जानकारी की। काफी देर तक रुकने के बाद टीम वापस लौट गई। प्रभारी हिमांशु गुप्ता ने बताया लखनऊ की टीम ने क्वालिटी और क्वांटिटी के बारे में जानकारी ली है। पूर्व में हुए विवाद के बारे में भी पूछताछ की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।