बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर
Pilibhit News - बीसलपुर में बाइक की आमने-सामने टक्कर में 35 वर्षीय सचिन कुमार की मौत हो गई। हादसे में राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक अपने-अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

बीसलपुर। बीसलपुर दियोरिया मार्ग पर आमने-सामने से बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नीबादाढ़ी निवासी 35 वर्षीय सचिन कुमार पत्नी रूचि के साथ अपनी ससुराल गांव पिपरिया दुलाई से घर लौट रहा था। तभी बीसलपुर दियोरिया कला मार्ग पर बड़ा गांव के निकट सामने से आ रही गांव पिपरिया संजरपुर निवासी राजीव कुमार की बाइक से टकरा गया। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया जबकि राजीव कुमार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।