Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFarmers Union Begins Indefinite Protest Over Various Issues in Bilsanda

भाकियू का ब्लाक में बेमियादी धरना कायम

बिलसंडा में किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक में बेमियादी धरना शुरू किया। आवास, पेंशन, शौचालय, बिजली जैसी समस्याओं पर जोर दिया। तहसील अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा और ब्लाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 Aug 2024 12:49 AM
share Share

बिलसंडा। विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने सोमवार से ब्लाक में बेमियादी धरना शुरू कर दिया। धरने के पहले और दूसरे दिन कार्यकर्ताओं गांवों में आवास, पेंशन, शौचालय, बिजली समेत तमाम समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। तहसील अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा ने कहा, गरीब जनता की सुनवाई न गांव में होती है और न दफ्तरों में। बोले, तमाम महिलाएं हैं जिनके पति नहीं उनको पेंशन नही मिल रही। कागज के नाम पर दलालों से मिलने को कहते हैं। जो बूढ़े हैं उनको दौड़ाया जा रहा है। कुछ सचिव सीधे मुंह बात नहीं करते। न गांव जाते हैं, ब्लाक मुख्यालय से ही नोकरी कर रहें हैं। ब्लाक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत ने कहा, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के नाम पर लोगों की महीने परेशान किया जाता है। कागजों के फेर में सैकड़ों लोग प्रमाणपत्र न जारी होने पर थक हार कर घर बैठ गए। काम रुके हैं। बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा। हाईवे व गांवों में आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की। कुछ पंचायतों में केयर टेकर व पंचायत सहायकों के काम न करने के भी आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने दफ्तर पहुंचकर अपना ज्ञापन दिया। कहा, समस्याओं का समाधान न होने तक धरना जारी रहेगा। धरने में श्रीकृष्ण राजपूत, गुड्डू राजपूत, महेश चंद्र शर्मा, रामपाल राजपूत, भगवान दास, सुनीता देवी, मोतीराम, भगवान दास, बाबूराम, फूलमती समेत कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें