Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFarmers Protest Over Mismanagement at Government Purchase Centers in Puranpur Mandis

क्रय केंद्र प्रभारियों के गायब होने पर किसान संगठनों ने काटा हंगामा

पूरनपुर मंडी में किसानों ने सरकारी खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रभारियों की अनुपस्थिति और धान की कमी के चलते हंगामा हुआ। किसानों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और डीएम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 Oct 2024 03:09 AM
share Share

मंडी में सरकारी केंद्र केंद्रों पर अव्यस्थाएं हाबी होने पर किसान संगठनों के पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। क्रय केंद्र पर प्रभारियों के गायब होने पर जमकर हंगामा काटा। शाम को मंडी का गेट बंद होने पर किसानों ने अफसरों के खिलाफ नारेबाजी भी की। क्रय केंद्रों का धान फैला होने की शिकायत फोन पर डीएम से की गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है। पूरनपुर मंडी में खाद्य विभाग के 14 क्रय केद्रों के अलावा विभिन्न क्रय एजेंसियों के 25 केंद्रों पर खरीद हो रही है। गुरुवार की शाम मंडी का गेट बंद होने पर प्रदेश महामंत्री बलजिंदर सिंह ने जमकर हंगामा काटा था। इस दौरान अफसरों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। शुक्रवार को बलजिंदर और भाकियू चढ़ूनी गुट के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने मंडी में पहुंचकर अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। इस दौरान मंडी में लगे पीसीयू, यूपीएसएस, पीसीएफ के कार्य केंद्र प्रभारी के गायब होने पर जमकर हंगामा काटा। बताया जा रहा है सरकारी क्रय केद्र के सामने बिचौलियों का धान सूख रहा था। यहां आने वाले किसानों को जगह न होने का हवाला देकर वापस लौटाया जा रहा है। रमनगरा सहकारी समिति सहित कई क्रय केद्रों के प्रभारी अक्सर गायब रहते हैं। कुछ सेंटरों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रभारी बना दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र के कई बिचौलिए मंडी में सरकारी खरीद में सेंधमारी कर रहे हैं। किसान संगठन के कार्यकर्ताओं की क्रय केंद्रों पर पहुंचने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार शुक्ला ने बताया सभी क्रय केद्रों पर नियमानुसार धान खरीद की जा रही है। अगर केंद्र पर कोई व्यक्ति धान खरीद में सेंधमारी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें