Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmers Protest for Registry Issues and Revenue Problems in Tehsil

समस्याओं को लेकर तहसील में गरजे भाकपा कार्यकर्ता

Pilibhit News - भाकपा के कार्यकर्ताओं ने फार्मर रजिस्ट्री और खतौनी में गलत नाम व अंश संशोधन की समस्याओं के विरोध में तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें राजस्व संबंधी समस्याओं के शीघ्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 24 Jan 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर तहसील में गरजे भाकपा कार्यकर्ता

फार्मर रजिस्ट्री, खतौनी में गलत नाम व अंश संशोधन सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा वाले कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। नौ सूत्रीय डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कोसौंपा गया है। राजस्व संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के आश्वासन मिलने के बाद सभी वापस लौट गए। गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी को सौपा है। इसमें विरासत के बाद आए किसान खातेदारों की खतौनी से फॉर्मर रजिस्ट्री में हो रही दिक्कत, कृषि विभाग की वेबसाइट ठीक करने, किसानों की खतौनी में गलत नाम व अंश संशोधन के लिए लेखपालों द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर ठीक करने की मांग की है। आधार कार्ड अपडेट, संशोधन नए आधार कार्ड में हो रही समस्याओं को लेकर गांव में कैंप लगाने, राशन कार्ड से नाम कट जाने बढ़ाए जाने में काफी विलंब होने, आसाम रोड क्रॉसिंग से नटबीर बाबा स्थल तक पक्के मार्ग खमरिया तक लगभग 200 मीटर दूरी रोड को पक्का कोलतार रोड बनाने, नगर पालिका चौराहे से कोतवाली सहित अन्य मार्गों पर जाम की समस्या से निजात दिलाने, ग्राम पंचायत लोधीपुर में नियमित सफाई करने, श्रमिकों को शिशु लाभ और शादी आदि के लिए अनुदान दिलाने सहित 9 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण करने की मांग की गई है। इस दौरान शिवराज सिंह, मोहीद, बब्बर अली, इरशाद, हर प्रसाद दिनकर, मोहम्मद शाह, मंगली प्रसाद, मोइन खान, पीतांबर दास मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया ज्ञापन मिला है। राजस्व संबंधी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें