Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFarmers Protest for Flood Relief and Land Compensation on Sharda River

बाढ़-कटान पीड़ितों ने शुरू की भूख हड़ताल

शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित किसानों ने तटबंध निर्माण, कृषि भूमि आवंटन और बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की है। भाकपा माले के बैनर तले ग्रामीण राहुलनगर में अनिश्चितकालीन धरना दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 20 Oct 2024 01:01 AM
share Share

शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए नदी पर तटबंध बनाने, जिन किसानों की जमीन नदी में समा गई है। उनको दूसरी जगह कृषि भूमि देने, बाढ़ से बर्बाद हुई फसल की सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भाकपा माले के बैनर तले राहुलनगर में पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना चला रहा है। सुनवाई न होने से लोगों ने धरने को उग्र करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी। भुख हड़ताल में गौरी शंकर, उमेश प्रसाद, रामदयाल, माधो, राजेन्द्र कुमार, श्रीराम, जलील, विंध्याचल, झगड़ू, राजदेव, और बासुदेव आदि बैठे। गांव के लोगों ने उनका समर्थन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें