समितियों पर खाद न होने से सन्नाटा, मायूस होकर लौट रहे किसान
पूरनपुर क्षेत्र में डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। समितियों पर खाद न होने से गेहूं की बोआई प्रभावित हो रही है। किसान खाद के लिए भटक रहे हैं, लेकिन निजी दुकानों पर महंगे दाम चुकाकर...
पूरनपुर। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से समितियों पर डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत चल रही है। इससे किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। गेहूं की बोआई का कार्य भी प्रभावित है। इससे किसान परेशान हैं। समितियों पर खाद न होने से संनाटा पसरा है। जो किसान पहुंचते हैं उनको मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी एक-दो दिन में खाद की किल्लत दूर होने की बात कह रहे हैं। पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में करीब 23 साधन सहकारी समितियां हैं। इसके अलावा कृषक सेवा केंद्र भी हैं। करीब पखबाड़ा भर से समितियों पर डीएपी और एनपीके खाद का टोटा चलने से इसका सीधा असर गेहूं फसल की बोआई पर पड़ रहा है। खाद न मिलने से बोआई प्रभावित होने लगी। तैयार खेतों की नमी कम होने लगी। किसान खाद के लिए समितियों के चक्कर काट रहे हैं। आरोप है कि कुछ व्यापारियों ने खाद का स्टाक कर लिया है। किसानों को निजी दुकानों पर खाद तो मिल रही है लेकिन इसके लिए महंगा दाम चुकाना पड़ रहा है। खाद की उपलब्धता के लिए किसान जिम्मेदारों से मांग उठा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। गांव घाटमपुर की बहु उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर पिछले एक सप्ताह से खाद नहीं है। जबकि इस समिति से गांव शाहबाजपुर, गोपालपुर, शेरपुर मकरंदपुर, अजीतपुर बिल्हा, अभयपुर माधोपुर के किसान जुड़े हैं। समिति पर डीएपी व एनपीके खाद न होने से संनाटा है। किसान खाद लेने पहुंचते हैं लेकिन उनको मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल क्षेत्र की अन्य समितियों का बताया जा रहा है। पूरनपुर के कृषक भारती सेवा केंद्र पर भी तीन दिन से खाद नहीं है। यहां भी किसानों को बैरंग होकर वापस लौटना पड़ रहा है। केंद्र प्रभारी डीसी शुक्ला ने बताया कि आज या कल डीएपी व एनपीके खाद पहुंचने की उम्मीद है। किसानों ने खाद की समस्या दूर कराने की मांग की है।
कुछ दिन पहले पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र के किसानों के लिए डीएपी व एनपीके खाद पहुंची थी। जिसका वितरण हो चुका है। तीन-चार दिन से समितियों पर खाद नहीं है। दो-तीन दिन में खाद पहुंचने की उम्मीद है। किसानों की इस समस्या को दूर कराने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
-दिलीप कुमार, एडीओ कृषि, पूरनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।