Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmers Experience Shared at Inauguration of Transformation Project in Pooranpur

नैनीताल और चंपावत के किसानों ने साझा किया अनुभव

Pilibhit News - पूरनपुर में बुधवार को एसएम सहगल फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से परिवर्तन परियोजना का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इसमें नैनीताल और चंपावत के किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 30 Jan 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
नैनीताल और चंपावत के किसानों ने साझा किया अनुभव

पूरनपुर। बुधवार को एसएम सहगल फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से परिवर्तन परियोजना के तहत उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नैनीताल और चंपावत से आए किसानों ने अपना अनुभव और प्रतिक्रिया यहां के किसानों के साथ साझा की। परिवर्तन परियोजना के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाल ने के साथ किसानों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 15 गांव के सौ से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। इनमें नरायनपुर बुजुर्ग, रामनगर, नगरिया खुर्द कलां के प्रधान व इ्रद विष्ट (कार्यक्रम प्रमुख चंपावत) भी शामिल हुए। इस दौरान नैनीताल और चंपावत से आए किसानों ने अपना अनुभव व प्रतिक्रिया साझा की। यहां के किसानों को आने वाली योजनओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि आगामी योजनाओं के तहत पशुपालन, सिंचाई प्रबंधन, एग्री टूल बैंक, स्वच्छ पानी की आपूर्ति, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण आदि कार्य किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और पशुपालन से जुड़े पहलुओं को सुधारने और किसानों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य उप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा, एडीओ कृषि दिलीप कुमार वर्मा, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक, एसएम सहगल फाउंडेशन ग्ररूग्राम, कार्यक्रम प्रमुख अखिलेश शर्मा, दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें