राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक ने रेल राज्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वीएम सिंह ने रेल राज्यमंत्री से ज्ञापन देकर भोजीपुरा से लखनऊ तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत और पीलीभीत में कोयला डिपो को स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने...
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वीएम सिंह ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को ज्ञापन सौंपकर कारवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञापन में राष्ट्रीय संयोजक ने भोजीपुरा (बरेली) से पीलीभीत और खीरी होते हुए लखनऊ तक रेलवे ट्रैक के निर्माण/रूपांतरण की जांच कराने, मैलानी-नानपारा मार्ग पर पलिया/भीरा में रेलवे ट्रैक की मरम्मत कराने, पीलीभीत के बीसलपुर रेलवे स्टेशन से कोयला डिपो को स्थानांतरित करने की मांग की है। ज्ञापन में मीटर गेज से ब्रॉड गेज में रेलवे ट्रैक के रूपांतरण से संबंधित मांग है, जिसके लिए वर्ष 2007-08 में संसद द्वारा बजट पारित किया गया था। उन्होंने बताया कि फरवरी 2007 में उनके आग्रह पर तत्कालीन प्रधानमंत्री पीलीभीत आए थे। दो रेलवे ट्रैक-भोजीपुरा से लखनऊ वाया पीलीभीत, पीलीभीत से शाहजहांपुर वाया बीसलपुर के रूपांतरण की घोषणा की थी। रूपांतरण सितंबर, 2024 में पूरा हुआ (बरेली से लखनऊ तक लागत 672 करोड़ रुपये) यानी 16-17 साल बाद, क्योंकि लगभग 250 किलोमीटर के हिस्से पर पुलिया/पुल बनाए जाने थे। उद्घाटन से पहले पीलीभीत में शाहगढ़ और प्रसादपुर के बीच पुलिया/पुल टूट कर बहना गंभीर बताया। वर्ष 2021 में बाढ़ में नानपारा-मैलानी मीटर-गेज रेलवे-ट्रैक बह गया था, जिसका रेलवे द्वारा मरम्मत/पुनर्निर्माण किया गया था। इस वर्ष भीरा की ओर अटरिया गांव क्रॉसिंग से लगभग 200 मीटर और भीरा के मटेदरा गांव से साईं बाबा मंदिर की ओर लगभग 50-60 मीटर ट्रैक बह गया है। नौ जुलाई 2024 से इस रूट पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं। बीसलपुर रेलवे स्टेशन से कोयला डिपो को स्थानांतरित करने के संबंध में मांग है। बताया कि एसडीएम बीसलपुर ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस बारे में रेलवे से पत्राचार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।