राष्ट्रीय किमसं कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बीसलपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि एनएच 731 के अंतर्गत कृषि भूमि का मूल्यांकन अकृषिक भूमि में किया गया। इससे मुआवजे में घोटाले...
बीसलपुर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकाओं ने तहसील परिसर में संकंतिक धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधिक ज्ञापन तहसीलदार कर्मसिंह को सौंपकर मांगे पूरी कराये जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि एनएच 731 के, के अन्तर्गत आने वाली कृषि भूगि जो आबादी से काफी दूर है। उसे एनएच-731 के के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी साठगांठ कर कृषि योग्य भूमि को वर्गगज में क्रय किया। उसका मूल्यांकन अकृषिक एवं उद्योग की भूमि में किया गया। उन्हीं गाटा संख्याओं जिनका कुछ अंश वर्गमीटर में क्रय किया। शेष भूमि पर आज भी कृषि होती है। ज्ञातत्व हो कि उक्त हाइवे के अन्तर्गत आने वाली जमीन के क्रेता एवं भूस्वामियों को अलग अलग मुआवजे का मूल्यांकन किया गया। जिससे मुआवजा दिलाये जाने में घोटाले की पुष्टि होती है। क्रेता जिन्होने जमीन को छल पूर्वक क्रय करके मुआवजे का मूल्यांकन अकृषिक एवं उद्योग में करा दिया। उसी के आधार पर भूस्वामियों का भी मूल्यांकन निर्धारित कर मुआवजा दिलाया जाना अपेक्षित है। बीसलपुर शाहजहाँपुर खण्ड बीसलपुर की आबादी के बीच जहां से हाइवे प्रस्तावित है। वहां कई गाटा संख्या का उल्लेख करते हुए मूल्यांकन कराए जाने की मांग की गई है। बीसलपुर प्रकरण की जांच किसी अन्य विभाग के उच्च अधिकारियों से कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में गुल्लू पहलवान, प्रेम सागर पटेल, नत्थूलाल, रोहिताश, प्रेमपाल, धर्मेन्द्र कुमार, तुलाराम, योगेश कुमार, सूरज पाल, रागिव हुसैन, जगतपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।