Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmers Demand Action Against Stray Animals in Bisalpur

आवारा गोवंश को लेकर किमसं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Pilibhit News - बीसलपुर में राष्ट्रीय किसान मजदर संगठन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गांव अण्डाह के गंगासरन के खेत में आबारा पशुओं ने फसल को बर्बाद किया। किसानों ने मुआवजा और पशुओं को गौशालाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
आवारा गोवंश को लेकर किमसं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

बीसलपुर। संवाददाता राष्ट्रीय किसान मजदर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी कराये जाने की मांग की।

बीसलपुर में राष्ट्रीय किसान मजदर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी नागेन्द्र पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव अण्डाह निवासी गंगासरन के खेत में कुछ ग्रामीणों ने आबारा पशुओं को घेरकर कर दिया। जिससे उसके खेत में खड़ी एक एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने व मुआवजा दिलाये जाने, आबारा घूम रहे पशुओं से क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल कर रखवाली करनी पड़ रही है। फिर भी किसानों की फसल को चट कर रहे हैं। पशुओं को गौशालाओं में रखवाये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, प्रेम सागर पटेल, मो0 साबिर उर्फ गुल्लू पहलवान, रमेश चन्द्र, राजेस सिंह, रामचन्द्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें