बेजुबानों की खातिर 17 ट्राली भूसा दिया गोशाला को
Pilibhit News - गुरजीत सिंह ने गोशाला के लिए अपनी फसल का 17 ट्राली भूसा दान दिया है ताकि बेजुबान गायों की भूख मिट सके। गांव भरा पचपेड़ा में निरीक्षण के दौरान गोशाला में गायों के लिए पानी और भूसे की व्यवस्था देखी गई।...

बेजुबानों के दर्द और उनकी परेशानियों को समझना भी इंसानियत का ही तकाजा है। इसी क्रम में गुरजीत सिंह ने हर बार की तरह इस बार भी गोशाला के हवाले अपनी फसल का 17 ट्राली भूसा कर दिया है। उनका मकसद है कि बेजुबानों के लिए भूसे की कमी नहीं होनी चाहिए। अमरिया के गांव भरा पचपेड़ा में जिम्मेदारों ने औचक निरीक्षण किया। यहां ग्वालों से बातचीत कर जानकारियां ली गई। साथ ही गोशालाओं में गायों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था को देख कर भूसे की उपलब्धता को देखा गया। इसी क्रम में क्षेत्र के किसान गुरजीत सिंह ने अपनी फसल का 17 ट्राली भूसा दान कर गोशाला को सौंप दिया। ताकि गाय भूखी न रहें। गायों की देखरेख करते हुए गोशाला के अन्य प्रबंध भी देखे गए। निर्देशित किया गया कि किसी भी गोवंश के बीमार या असामान्य होने पर तुरंत जानकारी दी जाए। क्षेत्रीय लेखपाल जगदीश राजपूत ने भी एसडीएम के निर्देश पर व्यवस्था को देखा और दान में दिए गए भूसे की सूचना जिला प्रशासन को दी। इस दौरान साहब सिंह, अमर सिंह, एवं गवालों मे तेजराम, बलवीर सिंह, गंगाराम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।