फरहीन ने सफलता पाकर पूरनपुर का नाम किया रोशन
नगर के मोहल्ला खानकाह के शिक्षक रेहान रजा खान और शादना बेगम की बेटी फरहीन खान ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 96.84 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर पूरनपुर का नाम रोशन किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय...
नगर के मोहल्ला खानकाह के रहने वाले शिक्षक रेहान रजा खान और शादना बेगम की लाडली बेटी फरहीन खान ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 96.84 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर पूरनपुर का नाम रोशन किया है। बिटिया की इस सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षक रेहान रजा खान ने बताया कि फरहीन खान शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलों में आगे रही। वर्ष 2016 में उसने अकाल अकादमी गोमती से 95 प्रतिशत अंकों से सीबीएसई बोर्ड से 10वीं पास किया। इसी अकेडमी से साइंस स्ट्रीम पीसीबी से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद केंद्रीय विवि अलीगढ़ की परीक्षा पास कर स्नातक वर्ष 2022 में 81 प्रतिशत के साथ किया। अलीगढ़ मुस्लिम विवि से परास्नातक 2024 में 75 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया। अलीगढ़ मुस्लित यूनिवर्सिटी से नार्थ जोन बालीवाल प्रतियोगिता में वाइस कैप्टन रहते हुए जम्मू कश्मीर में प्रतिभाग किया। इसके अलावा वर्ष 2017 में भी छत्तीसगढ़ में सीबीएसई नेशनल एकेडमी में दो सौ मीटर की रेस में हिस्सा लिया। फरहीन खान पीएचडी के साथ सहायक प्रोफेसर बनी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों को दिया है। वह भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।