Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFamily saved narrowly from falling rag house due to strong winds

तेज हवाओं से खपरैल घर गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

तेज हवाओं से अचानक खपरैल घर गिरने से परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। भनक लगने पर ग्रामीण ने परिजनों के साथ बाहर भाग कर जान बचाई। जानकारी लगने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 April 2021 03:22 AM
share Share

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

तेज हवाओं से अचानक खपरैल घर गिरने से परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। भनक लगने पर ग्रामीण ने परिजनों के साथ बाहर भाग कर जान बचाई। जानकारी लगने के बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मलबे में दबकर घरेलू सामान खराब हो गया। मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है।

तहसील क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां निवासी फारूक परिवार के साथ खपरैल घर में रहते हैं। गुरुवार रात वह परिवार के साथ सो रहे थे। रात तेज हवाओं के चलते खपरैल घर की मिट्टी नीचे गिरने पर ग्रामीण की आंखें खुल गई। नींद से जागा ग्रामीण पूरे परिवार के साथ बाहर निकल आया। कुछ ही देर में खपरैल घर भरभराकर गिर गई। इसको लेकर परिजनों के होश उड़ गए मलबे में ग्रामीण का अनाज, चारपाई, बिस्तर सहित जरूरी समान दब गया। अचानक खपरैल का मकान भरभराकर गिर गया। सूचना मिलने के बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए घटना को लेकर परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। कस्बे के ही असलम खान ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। तहसीलदार विवेक मिश्रा ने बताया खपरैल घर गिरने की जानकारी नहीं है। लेखपाल को भेजकर जांच कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें