Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFamily Land Dispute Escalates to Violence in Sundarpur

जमीनी विवाद में वृद्ध को बंका मारकर किया घायल

Pilibhit News - जमीनी विवाद में वृद्ध को मारकर किया घायलजमीनी विवाद में वृद्ध को मारकर किया घायलजमीनी विवाद में वृद्ध को मारकर किया घायलजमीनी विवाद में वृद्ध को मारकर

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 7 Jan 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on

ग्राम सुंदरपुर निवासी सोमपाल पुत्र रामप्रसाद ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पिता का अपने सगे भाई प्रेमशंकर से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। एक जनवरी को शाम साढ़े छह बजे उसके पिता घर में आग ताप रहे थे। तभी प्रेमशंकर और उसकी पत्नी कांतिदेवी हाथ में बंका और डंडा लेकर उसके घर में घुस आए। आरोप है कि उक्त लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया। जब उसके पिता ने विरोध किया तो प्रेमशंकर ने उसके पिता के ऊपर बंके से प्रहार कर दिया।वह लहुलूहान होकर गिर पड़े। प्रेमशंकर की पत्नी कांति ने उसके पिता के डंडा मार दिया, उनका हाथ टूट गया। शोर-शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें