शटर बंद कर चल रहा था नकली एनपीके खाद की पैकिंग का काम
जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने 16 नवंबर को गजरौला में खान खाद भंडार पर नकली एनपीके उर्वरक के निर्माण की सूचना मिलने पर छापा मारा। दुकान में 1900 किलोग्राम खाद, सिलाई मशीन और खाली बैग मिले। आरोप है...
जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया की 16 नवंबर को रात साढ़े नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि थाना गजरौला क्षेत्र के सुहास रोड पर खान खाद भंडार में नकली एनपीके उर्वरक का निर्माण किया जा रहा है। इस पर उन्होंने प्रधान सहायक राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक नवनीत कुमार के साथ थाना गजरौला से पुलिस फोर्स लेकर दुकान पर रात 10 बजे छापा मारा। दुकान का शटर अंदर से बंद था। उन्होंने दुकान का शटर खुलवाया तो दुकान के अंदर एनपीके ब्रांड के छपे कल 38 बैग मिले। प्रत्येक बाग में 50 किलोग्राम खाद पाई गई। इस तरह कुल 19 00 किलोग्राम खाद मौके पर मिली। टीम को मौके पर सिलाई मशीन, एनपीके क्रभको का खाली बैग और एनपीके के 115 खाली बैग मिले। इसके अलावा रामबाण एसपी के कुल 35 खाली बैग भी मौके पर पाए गए। इतना ही नहीं खुशबू फर्टिलाइजर सल्फेट के कुल 84 बैग जिनमें।प्रत्येक बैग में 50 किलोग्राम सल्फेट मौजूद थी ।बरामद की गई दुकान स्वामी कमरू जमा के द्वारा कैल्शियम सल्फेट को बैग में रीपैकिंग कर एनपीके के दामों पर बिक्री की जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया बरामद सभी सामान को सील कर दिया गया है। पूरे मामले में थाना गजरौला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।