Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFake NPK Fertilizer Manufacturing Raided in Gajraula 1900 kg Seized

शटर बंद कर चल रहा था नकली एनपीके खाद की पैकिंग का काम

जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने 16 नवंबर को गजरौला में खान खाद भंडार पर नकली एनपीके उर्वरक के निर्माण की सूचना मिलने पर छापा मारा। दुकान में 1900 किलोग्राम खाद, सिलाई मशीन और खाली बैग मिले। आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 17 Nov 2024 01:16 PM
share Share

जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया की 16 नवंबर को रात साढ़े नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि थाना गजरौला क्षेत्र के सुहास रोड पर खान खाद भंडार में नकली एनपीके उर्वरक का निर्माण किया जा रहा है। इस पर उन्होंने प्रधान सहायक राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक नवनीत कुमार के साथ थाना गजरौला से पुलिस फोर्स लेकर दुकान पर रात 10 बजे छापा मारा। दुकान का शटर अंदर से बंद था। उन्होंने दुकान का शटर खुलवाया तो दुकान के अंदर एनपीके ब्रांड के छपे कल 38 बैग मिले। प्रत्येक बाग में 50 किलोग्राम खाद पाई गई। इस तरह कुल 19 00 किलोग्राम खाद मौके पर मिली। टीम को मौके पर सिलाई मशीन, एनपीके क्रभको का खाली बैग और एनपीके के 115 खाली बैग मिले। इसके अलावा रामबाण एसपी के कुल 35 खाली बैग भी मौके पर पाए गए। इतना ही नहीं खुशबू फर्टिलाइजर सल्फेट के कुल 84 बैग जिनमें।प्रत्येक बैग में 50 किलोग्राम सल्फेट मौजूद थी ।बरामद की गई दुकान स्वामी कमरू जमा के द्वारा कैल्शियम सल्फेट को बैग में रीपैकिंग कर एनपीके के दामों पर बिक्री की जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया बरामद सभी सामान को सील कर दिया गया है। पूरे मामले में थाना गजरौला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें