Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsExperience Wildlife Thrills in Pilibhit Train Journeys Offering Close Encounters

दस रुपए की टिकट पर ट्रेन में ही बैठकर लीजिए टाइगर रिजर्व के नजरों का लुत्फ

Pilibhit News - पीलीभीत में, अब आप ट्रेन से वन्य जीवों का दीदार कर सकते हैं। 10 रुपये का टिकट लेकर यात्रा करने से सैलानियों को जंगल के नजारे और वन्य जीवों की करीब से झलक मिलती है। ट्रेन की धीमी रफ्तार से यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
दस रुपए की टिकट पर ट्रेन में ही बैठकर लीजिए टाइगर रिजर्व के नजरों का लुत्फ

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर जैसे नजरे का लुक अब आप ट्रेन से भी उठा सकते हैं। इसके लिए आप दस रुपये का टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करें। जंगल क्षेत्र में आपको कई वन्य जीवों के दीदार हो सकेंगे, जो की काफी रोमांचित रहेगा। मौजूदा समय में ट्रेन पर सफर करने वाले लोगों को वन्य जीवों के जमकर दीदार हो रहे हैं। इससे वह टाइगर रिजर्व के नैसर्गिक नजारे का भी लुप्त उठा रहे हैं। वैसे तो टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए मुस्तफाबाद सहित अन्य स्थानों से वाहनों की बुकिंग कर लोग घूमने जाते हैं। जंगल के साथ ही चूका का भी नजारा लेते हैं। जंगल में मौजूद वन्य जीव सैलानियों को रोमांचित भी करते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा ट्रेन पर माला स्टेशन से संडई हाल्ट तक सफर करने वालों को भी दिखाई देता है। जंगल क्षेत्र में ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से यात्रियों को काफी वन्य जीव करीब से नजर आते हैं। जिनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल करते हैं। आए दिन यात्रियों को माला नदी के पुल पर बाघ के दीदार होते हैं। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल होता है। इसके साथ ही हिरन और मोर का झुंड लोगों को आकर्षित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें