Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतExciting Sports Competitions Held in Bhilaiya Gaunkheda Students Shine

प्राथमिक स्तर की सौ मीटर में जय कुमार और दिव्या ने पाया प्रथम स्थान

भिलैइया गांवखेड़ा के न्याय पंचायत में जूनियर हाईस्कूल दियूरी के खेल मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया, जिसमें जय कुमार और दिव्या ने 100 मीटर दौड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 5 Oct 2024 06:04 PM
share Share

मरौरी ब्लाक क्षेत्र की न्याय पंचायत भिलैइया गांवखेड़ा की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं जूनियर हाईस्कूल दियूरी के खेल मैदान में कराई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। प्राथमिक स्तर की सौ मीटर में जय कुमार और दिव्या ने प्रथम स्थान पाया। शनिवार को न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालकरन और जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार ने किया। प्रथम स्थान पाने को लेकर नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों में खूब पसीना बहाया। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्रवीण प्रथम, राज राठौर द्वितीय, 100 मीटर रेस में जयकुमार प्रथम, रजत द्वितीय, 200 मीटर रेस में राज राठौर प्रथम, हिमांशु द्वितीय, 400 मीटर रेस में तफसीर मदार प्रथम, राज राठौर द्वितीय स्थान पर रहे। लंबीकूद में तफसीर मदार प्रथम, दिनेश द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में दिव्या प्रथम, अनुप्रिया द्वितीय, 100 मीटर में दिव्या प्रथम, प्रियंका द्वितीय, 200 मीटर में दिव्या प्रथम, मोहिनी द्वितीय, 400 मीटर में दीपिका प्रथम, परी द्वितीय स्थान पर रही। लंबीकूद में दिव्या प्रथम और परी द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर बालक वर्ग की 100 दौड़ में संजय प्रथम, अर्जुन द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में संजय प्रथम, प्रेमांशु द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में संजय प्रथम, नितिन द्वितीय, 600 मीटर में अर्जुन प्रथम, गोविंद द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की लंबी कूद प्रतियोगिता में नितिन प्रथम, राकेश द्वितीय स्थान पर रहे। तेज धूप के बावजूद भी स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। न्याय पंचायत के 22 स्कूलों के काफी संख्या में छात्रों ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। निर्णायक मंडल में स्वाति, जयप्रकाश, संध्या शुक्ला, प्रखर मिश्रा, आशा रानी, लालकरन, नवनीत पाल रहे। विजेता स्कूली बच्चों को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालकरन और जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर संकुल शिक्षक हिमांशु कुमार, प्रधानाध्यापक संघमित्रा गौतम, श्यामलाल, राजेश कुमार, राजकुमार, नीतू गंगवार, मनोरमा, रामदास, अनीता गोयल ,सुशील दिनकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें