Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsEncroachment on No Man s Land at India-Nepal Border Affects Joint Patrols

नो मेंसलैंड से अतिक्रमण हटाने का लोगों को दिया अल्टीमेटम, खलबली

Pilibhit News - भारत-नेपाल सीमा पर नोमेंसलैंड पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है, जिससे दोनों देशों के जवानों को पेट्रोलिंग में समस्या हो रही है। तहसील प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया और उन्हें दो दिन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 10 Jan 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on

भारत-नेपाल सीमा पर नोमेंसलैंड पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे दोनों देशों के जवानों को पेट्रोलिंग करने में दिक्कत हो रही है। नोमेंसलैंड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुरुवार को तहसील प्रशासन, पीटीआर के अफसरों ने एसएसबी और नेपाल की एपीएफ की मौजूदगी में सर्वे कराई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को भी चिन्हित किया गया। अफसरों ने दो दिन में नामेंसलैंड से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है। क्लीनगर तहसील क्षेत्र की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगी है। बताते हैं कि गांव सुंदरनगर से नौजल्हा तक नोमेंसलैंड पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। पेट्रोलिंग करने के रास्ते को काटकर खेतों में मिला लिया है। इससे दोनों देशों के जवानों को संयुक्त पेट्रोलिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नोमेंसलैंड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुरूवार को कलीनगर तहसील प्रशासन, पीटीआर के अफसरों ने एसएसबी और नेपाल की एपीएफ की मौजूदगी में टीम द्वारा पिलर संख्या 796 से लेकर 793/1 तक सर्वे कराई। इसमें नोमेंसलैंड पर अतिक्रमण होना पाया गया। अतिक्रमणकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम देकर 10 मीटर नोमेंसलेंड को छोड़कर ही खेती करने को कहा गया। निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान नायब तहसीलदार अक्षय कुमार, कानूनगो अरविंद कुमार, लेखपाल वेद प्रकाश, अंकित गुप्ता, एसडीओ पीटीआर पूरनपुर रमेश, बराही रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव, वन दरोगा आरिफ,

एसएसबी असिस्टेंट कमांडेड हरविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल शौकत अली व नेपाल के एपीएफ जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें