247 छात्राओं को स्मार्टफोन एवं सात छात्राओं को टैबलेट दिए
Pilibhit News - राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने 247 छात्राओं को स्मार्टफोन और 7 छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। उन्होंने...
राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गन्ना विकास और चीनी मिलें राज्यमंत्री ने 247 छात्राओं को स्मार्टफोन एवं सात छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने 247 छात्राओं को स्मार्टफोन एवं सात छात्राओं को टैबलेट दिए। राज्यमंत्री ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान एवं तकनीकी का युग है, जिसमें उप्र सरकार का यह संकल्प है कि वह प्रत्येक युवा छात्र-छात्रा के हाथ में डिजिटल डिवाइस निःशुल्क उपलब्ध कराए। कहा कि स्मार्टफोन या टैबलेट का सदुपयोग या दुरुपयोग करना आपके हाथ में है। इसका प्रयोग अपने शैक्षिक, आर्थिक, बौद्धिक विकास के लिए करेंगे, तो निश्चित ही ज्ञान का भंडार है। संबोधन में बताया कि जनपद के भरा पचपेड़ा में यीस्ट फैक्ट्री का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आगामी माह में वह अपना कार्य भी शुरू कर देगी। जिससे पीलीभीत जनपद के लगभग दस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।राजकीय मेडिकल कॉलेज पीलीभीत में एमबीबीएस के 100 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं, जिससे भविष्य में जनपद चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीयता और राष्ट्र के प्रति प्रेम सर्वोपरि होना चाहिए, तभी आप एक उत्कृष्ट नागरिक बनेंगे और देश के विकास में सकारात्मक सहयोग करेंगे। संचालन डॉ सचिन गिहार ने किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. स्मिता जैन, डॉ. अंबा प्रसाद, डॉ. फजलुर्रहमान, डॉ.अतुल मलिक, डॉ.बरखा, मनोज कुमार, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार राना, राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।