Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsEmpowering Students Tablets and Smartphones Distributed Under Vivekananda Youth Empowerment Scheme

तकनीक के सही इस्तेमाल से बनता है जीवन: राज्यमंत्री

Pilibhit News - स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत, जिले के डिग्री कॉलेजों में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि तकनीक का सही उपयोग जीवन को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Dec 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत जिले के डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के सही इस्तेमाल से जीवन बन जाता है। गुरुवार को स्प्रिंगडेल कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट स्टडीज़ में मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने एमएड, बीएड, बीबीए एवं बीसीए द्वितीय व तृतीय वर्ष के अध्धयनरत और उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किये गये। कुल 6 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और 187 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिये गये। कार्यकारी निदेशक डा. हेमन्त जगोता, प्रधानाचार्या प्रिया आनन्द, प्राचार्य डा. इलयास अहमद, डा. अतुल कुमार, शिव शंकर, राजपाल, डा.कृष्णा शर्मा, शाहिद खान, डा. सुमन जौहरी, संगीता गंगवार, श्रद्धा सिंह, आलोक कुमार उपाध्याय, महक तब्बसुम, कुसुम लता आदि रहे। संचालन कविशा कनौजिया ने किया।

पुष्प इंस्टीट्यूट में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बीएड बीबीए बीएससी (गृहविज्ञान) के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व एमएससी (गृहविज्ञान) की छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार द्वारा युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने और स्वाबलम्बी बनाने से लेकर राज्य सरकार स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कर रही है। सरकार की मंशा है कि छात्र-छात्राओं के सीखने में तकनीक के सहयोग को बढ़ावा देने की है। यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम इसका उपयोग कैसे करते हैं। कार्यक्रम का संचालन अरीना खान ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार, प्राचार्य डॉ. मो. सलीम, उप प्राचार्य डॉ. गीतिका शुक्ला, गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. ओम महेश, सहित समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें