Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsElectrical Safety Audit Proposal for Medical Colleges and Hospitals After Jhansi Fire Incident

अस्पतालों में होगा विद्युत सुरक्षा ऑडिट होगा

Pilibhit News - झांसी में हुए अग्निकांड के बाद, जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराने की पेशकश की है। जांच समिति ने अस्पतालों की जांच की और बिना एनओसी के अस्पताल से जवाब तलब किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 18 Nov 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत। झांसी में हुए हादसे के बाद अब मेडिकल कॉलेज समेत निजी अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराने की पेशकश जिलाधिकारी से रिपोर्ट के माध्यम से की गई है। माना जा रहा है इस बारे में जल्द ही जिला प्रशासन स्तर से निर्देश जारी हो सकते हैं। झांसी में दो दिन पूर्व हुए अग्निकांड के चलते हुई अनहोनी बाद जिले में डीएम द्वारा गठित की गई जांच समिति ने जांच की थी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज समेत सीएचसी और पीएचसी पर भी जांच की गई थी। अमरिया में बिना एनओसी के चलते मिले एक अस्पताल से जवाब तलब किया गया है और एक निजी अस्पताल को सील करने के आदेश एसडीएम मयंक गोस्वामी ने दिए हैं। पूरे जिले में बीसलपुर, अमरिया, पूरनपुर, कलीनगर और सदर क्षेत्र के सरकारी और निजी अस्पतालों का ऑडिट करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीएफओ अनुराग सिंह व सीएमओ प्रतिनिधि डा.ज्ञान प्रकाश की टीम ने ज्वाइंट रिपोर्ट डीएम को दी है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अस्पतालों में पड़ी बिजली लाइनों आदि को लेकर विद्युत सुरक्षा ऑडिट की जरूरत है। इसमें सहायक निदेशक विद्युत के निर्देश पर सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में बिछायी गई बिजली लाइनों की वायरिंग और केबिलों को ऑडिट हो जाएं तो यह बेहतर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें